Saturday, December 22, 2007

A lovely song

A lovely song i always remember , its very special to as the situation i got the song
singer was a local ordinary person from my town , unaware of the poet of the geet

even now also i dont know who has sung that and who has written that
for me its from that person i heard and as he said poet is unknown


जो बीत गए हैं वो ज़माने नही आते
आते हैं नए लोग पुराने नही आते

लकड़ी के मकानों में चिरागों को ना रखिये
पड़ोसी भी लगी आग बुझाने नही आते

अरसा हुआ उस पेड़ की हर शाख को सूखे
पंछी भी वहाँ रात बिताने नही आते

यह इश्क के रस्ते हैं ज़रा सोच के चलिए
उड़ जायें अगर होश ठिकाने नही आते


Do write comments if you know something about this

Monday, December 17, 2007

Mirza Ghalib
































































Some of the best of Jagjit ji's

gam ka khazaana tera bhi hai mera bhi

Sunday, December 16, 2007

Just to keep it alive

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,

चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है.

मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,

चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है.

आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,

जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है.

मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,

बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में.

मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.

असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,

क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो.

जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,

संघर्श का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम.

कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती